फुटनोट
a हालाँकि इस दूत का नाम नहीं बताया गया लेकिन यह शायद वही स्वर्गदूत है जिसने जिब्राएल से कहा था कि दानिय्येल को दर्शन का भेद समझा दे। (दानिय्येल 8:2, 15, 16 की तुलना 12:7, 8 से कीजिए।) और जैसा दानिय्येल 10:13 से पता लगता है कि मीकाएल “जो मुख्य प्रधानों में से” है, इसी स्वर्गदूत की मदद करने आया था। तो ज़ाहिर है कि इस अनाम स्वर्गदूत को जिब्राएल और मीकाएल जैसे ऊँचा पद रखनेवाले स्वर्गदूतों के साथ काम करने का सुअवसर प्राप्त है।