फुटनोट
b जो स्वर्गदूत दानिय्येल से बात कर रहा था शायद उसी ने उसके होंठ छूए और उसे बल दिया। मगर जिस तरह से यह बात लिखी गयी है उससे इस बात की भी गुंजाइश रहती है कि किसी और स्वर्गदूत ने, शायद जिब्राएल ने ऐसा किया था। जो भी हो, वह परमेश्वर का भेजा हुआ एक स्वर्गदूत ही था जिसने दानिय्येल की हिम्मत बँधाई।