फुटनोट
b दानिय्येल के 11 अध्याय की भविष्यवाणी में अलग-अलग समय पर उत्तर के राजा और दक्खिन के राजा की जगह लेनेवाली राजनैतिक हस्तियों के नाम नहीं बताए गए हैं। वे कौन हैं, यह हमें तब पता लगता है जब उनके बारे में की गयी भविष्यवाणियाँ पूरी होने लगती हैं। इसके अलावा, इन दोनों के बीच का संघर्ष अलग-अलग दौर में हुआ है, इसलिए ऐसा भी वक्त रहा है जब इन दोनों राजाओं के बीच कोई भी संघर्ष नहीं हुआ। यानी एक राजा की हुकूमत का बोलबाला रहता है पर दूसरा दबा रहता है।