फुटनोट
c यहाँ इस्तेमाल किया गया इब्रानी शब्द, “श्वेत पत्थर” के लिए इस्तेमाल होनेवाले शब्द से जुड़ा हुआ है। ये ऐसे छोटे पत्थर थे, जिन्हें चिट्ठियाँ डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। कई बार इस तरह चिट्ठियाँ डालकर ज़मीन बाँटी जाती थी। (गिनती 26:55, 56) ए हैन्डबुक ऑन द बुक ऑफ डैनियल कहती है कि यहाँ इस्तेमाल किए गए शब्द का मतलब है “(परमेश्वर ने) एक इंसान के लिए जो भाग अलग रखा है।”