फुटनोट
b कुछ लोगों का कहना है कि ‘आग में चलवाने’ का मतलब सिर्फ शुद्धिकरण की रस्म हो सकती है। मगर, आसपास की आयतों से पता चलता है कि ये शब्द सचमुच आग में बलि करने के बारे में ही बात कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि कनानियों के अलावा धर्मत्यागी इस्राएली भी अपने बच्चों की बलि चढ़ाने लगे थे।—व्यवस्थाविवरण 12:31; भजन 106:37,38.