फुटनोट
b यशायाह के इन शब्दों से ज़ाहिर होता है कि उसके दिनों में इलाज कैसे किया जाता था। बाइबल शोधकर्ता ई. एच. प्लमट्रा कहते हैं: “सड़े हुए घाव से मवाद निकालने के लिए पहले उसे ‘बांधा’ या ‘दबाया’ जाता था; फिर जैसे हिजकिय्याह के साथ किया गया, (अध्या. 28.21) घाव पर पुलटिस या मलहम लगाकर उसे ‘बाँध’ दिया जाता था और फिर फोड़े को साफ रखने के लिए घाव भरनेवाली कोई दवा या फिर जैसे लूका 10.34 में बताया है, तेल और दाखमधु लगा दिया जाता था।”