फुटनोट
b “बुरे कर्म” के लिए इस्तेमाल हुए इब्रानी शब्द का मतलब यह भी हो सकता है, “जो हानिकारक है,” “जो अनर्थकारी है,” और “अधर्म” है। थिऑलॉजिकल डिक्शनरी ऑफ दी ओल्ड टॆस्टामेंट के मुताबिक, इब्रानी भविष्यवक्ता इस शब्द का इस्तेमाल “ताकत के गलत इस्तेमाल से पैदा होनेवाली बुराई” की निंदा करने के लिए करते थे।