फुटनोट
a कुछ विद्वानों का कहना है कि पत्थरों से बनाए गए गुम्मट के बजाय आम तौर पर कच्चा-सा छप्पर या झोंपड़ा बनाया जाता था और इसमें खर्च भी कम होता था। (यशायाह 1:8) तो फिर, बारी में एक गुम्मट का होना यह दिखाता है कि इसके मालिक ने अपनी “दाख की बारी” की देखभाल करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी थी।