फुटनोट
a यहूदियों के विद्रोह की वजह से, सा.यु. 66 में सेस्टियस गैलस की रोमी सेना ने यरूशलेम को घेर लिया और नगर के अंदर घुसकर मंदिर की दीवारों तक पहुँच गयी। मगर उसके बाद अचानक ही ये सेनाएँ वापस चली गयीं। इसी वजह से यीशु के चेले सा.यु. 70 में रोमियों की वापसी से पहले ही भागकर पेरिया के पहाड़ों पर जा सके।