फुटनोट
b यशायाह 8:20 में शब्द “इस वचन,” का इशारा शायद यशायाह 8:19 में भूतविद्या के बारे में कही गयी बातों की तरफ है। अगर ऐसा है तो यशायाह यह कह रहा है कि यहूदा में भूतविद्या को बढ़ावा देनेवाले लोग, दूसरों को ओझाओं के पास जाने को उकसाते रहेंगे और इसलिए उन्हें यहोवा की तरफ से ज्ञान की रोशनी नहीं मिलेगी।