फुटनोट
a हालाँकि यशायाह ने सिर्फ मादियों का नाम बताया है, मगर बाबुल के खिलाफ मादी जाति, फारस, एलाम और कई और छोटे-छोटे देश मिलकर चढ़ाई करेंगे। (यिर्मयाह 50:9; 51:24,27,28) पड़ोसी देश, मादियों और फारसियों दोनों को ही ‘मादी लोग’ कहकर बुलाते थे। इसके अलावा, आगे चलकर कुस्रू के राज में हालाँकि फारस ज़्यादा शक्तिशाली हुआ था मगर उससे पहले यशायाह के दिनों में तो मादी जाति ही ज़्यादा ताकतवर थी।