फुटनोट
a फारस के राजा कुस्रू को कभी-कभी “अनशान का राजा” कहकर पुकारा जाता था। अनशान, एलाम के एक इलाके या नगर का नाम है। जब यशायाह ने सा.यु.पू. आठवीं सदी में इस्राएलियों को यह भविष्यवाणी सुनायी तब वे शायद फारस से वाकिफ न थे, मगर वे एलाम के बारे में ज़रूर जानते होंगे। इसलिए हम समझ सकते हैं कि क्यों यशायाह ने यहाँ फारस की जगह एलाम का नाम इस्तेमाल किया है।