फुटनोट
b बाइबल की व्याख्या करनेवाले कई विद्वान मानते हैं कि “ढाल में तेल मलो” ये शब्द, पुराने ज़माने की सेनाओं के एक रिवाज़ की ओर इशारा करते हैं। इस रिवाज़ के मुताबिक युद्ध में जाने से पहले सैनिक अपनी चमड़े की ढालों पर तेल मलते थे ताकि ज़्यादातर प्रहार उस पर लगकर फिसल जाएँ। हालाँकि इस आयत को इस तरह भी समझाया जा सकता है, फिर भी एक बात गौर करने लायक है। जिस रात बाबुल का नाश हुआ, उस रात युद्ध की तैयारी में अपनी ढालों पर तेल मलने की बात तो दूर रही, बाबुलियों को दुश्मन के सामने खड़े होने तक का वक्त नहीं मिला था!