फुटनोट
c बाबुल के गिरने के बारे में यशायाह की भविष्यवाणी का एक-एक शब्द इस कदर पूरा हुआ है कि बाइबल के कुछ आलोचकों का कहना है कि यह भविष्यवाणी ज़रूर घटना घटने के बाद लिखी गयी होगी। लेकिन, जैसे इब्रानी विद्वान एफ. डीलिश ने कहा कि ऐसी अटकलें लगाने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी अगर हम यह मान लें कि एक भविष्यवक्ता को परमेश्वर से प्रेरणा मिल सकती है और वह सदियों बाद होनेवाली घटनाओं की भविष्यवाणी पहले ही कर सकता है।