फुटनोट
a यह भविष्यवाणी मलाकी के दिनों तक पूरी हो चुकी थी। (मलाकी 1:3) मलाकी बताता है कि एदोम के लोगों को उम्मीद थी कि वे अपने उजड़े हुए देश में जाकर फिर से बस जाएँगे। (मलाकी 1:4) मगर यह यहोवा की मरज़ी नहीं थी इसलिए बाद में नबायोती कहलानेवाले किसी और जाति के लोगों ने उस इलाके पर कब्ज़ा कर लिया, जो पहले एदोमियों का देश हुआ करता था।