फुटनोट
a बाइबल बताती है कि प्राचीनकाल का लबानोन बहुत ही फलदायक देश था। उसमें हरे-भरे, घने जंगल और देवदार के विशाल पेड़ भी थे। इसलिए उसकी तुलना अदन के बाग से की गयी है। (भजन 29:5; 72:16; यहेजकेल 28:11-13) शारोन अपने झरनों और बाँज या बलूत के जंगलों के लिए मशहूर था; कर्मेल अपनी दाख की बारियों, फलों के बागों और फूलों से ढकी वादियों के लिए जाना जाता था।