फुटनोट
b सन्हेरीब की हार के बाद, आसपास के देशों ने हिजकिय्याह के पास सोने, चाँदी और दूसरी कीमती चीज़ों के तोहफे भेजे। दूसरा इतिहास 32:22,23,27 में लिखा है कि “हिजकिय्याह को बहुत ही धन और विभव मिला” और “वह सब जातियों की दृष्टि में महान ठहरा।” इन तोहफों की वजह से, हिजकिय्याह का जो खज़ाना अश्शूरियों को नज़राना देते वक्त खाली हो गया था, वह फिर से भर गया होगा।