फुटनोट
a यशायाह भविष्यवाणी करता है कि यहोवा के लिए मार्ग तैयार किया जाएगा। (यशायाह 40:3) लेकिन, सुसमाचार की पुस्तकों में यह भविष्यवाणी यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के काम पर लागू की गयी जिसने यीशु मसीह के लिए मार्ग तैयार किया। मसीही यूनानी शास्त्र के ईश्वर-प्रेरित लेखकों ने यह वचन इस तरीके से इसलिए लागू किया, क्योंकि यीशु अपने पिता का प्रतिनिधि है और वह अपने पिता के नाम से आया था।—यूहन्ना 5:43; 8:29.