फुटनोट
b इब्रानी भाषा में “बाबुल की कुमारी बेटी” एक मुहावरा है जो बाबुल देश या बाबुल के निवासियों के लिए इस्तेमाल हुआ है। बाबुल को इसलिए “कुमारी” कहा गया है क्योंकि जब से वह विश्वशक्ति बना है, तब से किसी और देश ने इस पर चढ़ाई करके उसे लूटा नहीं है।