फुटनोट
a जे. एफ. स्टेनिंग द्वारा अनुवाद किए गए योनातन बेन उज़्ज़ियल के तारगम (सा.यु. पहली सदी) में यशायाह 52:13 कहता है: “देखो, मेरा दास, अभिषिक्त जन (या मसीहा) समृद्ध होगा।” उसी तरह बाबुली तलमुद (सा.यु. तीसरी सदी) कहता है: “मसीहा—उसका नाम क्या है? . . . रब्बी के घराने के [लोग कहते हैं कि वह रोगी है] क्योंकि ऐसा बताया गया है: ‘बेशक उसने हमारे रोगों को ले लिया।’”—सॆन्हड्रीन 98ख; यशायाह 53:4.