फुटनोट b भविष्यवक्ता मीका ने बैतलहम के बारे में कहा कि यह “ऐसा छोटा है कि यहूदा के हजारों में गिना नहीं जाता।” (मीका 5:2) मगर फिर भी बैतलहम में ही मसीहा पैदा हुआ और इस तरह इस नगर को ऐसा अनोखा सम्मान मिला जो किसी और नगर को नहीं मिला था।