फुटनोट
c जिस इब्रानी शब्द का हिन्दी बाइबल में “मारा-कूटा” अनुवाद किया गया है, उसी शब्द का मतलब कोढ़ भी होता है। (2 राजा 15:5) एक-दो विद्वानों के मुताबिक कुछ यहूदियों ने यशायाह 53:4 का यह मतलब निकाला कि मसीहा एक कोढ़ी होगा। बाबुली तलमुद इस आयत को मसीहा पर लागू करते हुए कहती है कि वह “कोढ़ी विद्वान” होगा। लातीनी वलगेट की तरह कैथोलिक डूए वर्शन इस आयत का अनुवाद यूँ करती है: “हमने उसे एक कोढ़ी समझा।”