फुटनोट
a प्रकाशितवाक्य 12:1-17 के मुताबिक, परमेश्वर की “स्त्री” ने एक खास ‘सन्तान’ को जन्म देने की बढ़िया आशीष पायी। यह संतान कोई आत्मिक पुत्र नहीं बल्कि स्वर्ग में मसीहाई राज्य है। इसका जन्म 1914 में हुआ। (रॆवलेशन—इट्स ग्रैंड क्लाइमैक्स एट हैंड! के पेज 177-86 देखिए।) यशायाह की भविष्यवाणी इस बात पर ध्यान दिलाती है कि पृथ्वी पर अपने अभिषिक्त पुत्रों पर परमेश्वर की आशीष देखकर इस स्त्री को कितना आनंद मिलता है।