फुटनोट
b यीशु आज भी चेला बनाने के काम की निगरानी करता है। (प्रकाशितवाक्य 14:14-16) आज मसीही स्त्री और पुरुष, यीशु को कलीसिया का सिर मानते हैं। (1 कुरिन्थियों 11:3) और भविष्य में परमेश्वर के ठहराए हुए समय पर, यीशु एक और मायने में “प्रधान और आज्ञा देनेवाला” साबित होगा। वह परमेश्वर के दुश्मनों के खिलाफ, हरमगिदोन के आखिरी युद्ध में अगुवाई करेगा।—प्रकाशितवाक्य 19:19-21.