फुटनोट
a यहोवा ने लोगों के लिए यह इंतज़ाम किया था कि उनमें अगर कोई भारी कर्ज़ में पड़ जाए तो वह गुलामी करने के लिए खुद को बेच सकता था ताकि वह मज़दूर बनकर अपना कर्ज़ चुका सके। (लैव्यव्यवस्था 25:39-43) लेकिन व्यवस्था में यह नियम भी दिया गया था कि दासों के साथ अच्छा सलूक किया जाना चाहिए। जिन दासों के साथ कठोरता से व्यवहार किया जाता था, उन्हें गुलामी से रिहा कर देने की आज्ञा थी।—निर्गमन 21:2,3,26,27; व्यवस्थाविवरण 15:12-15.