फुटनोट
a तर्शीश शायद वहीं था जहाँ आज स्पेन देश है। लेकिन, कुछ किताबों के मुताबिक शब्द “तर्शीश के जहाज़” का मतलब है, ऐसे किस्म के “ऊँचे पालवाले समुद्री जहाज़” जो “तर्शीश तक यात्रा करने के लायक” थे। दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसे जहाज़ जिन्हें दूर-दूर तक यात्रा करने के काबिल समझा जाता था।—1 राजा 22:48.