फुटनोट
a यशायाह 61:5 की एक पूर्ति शायद प्राचीन समय में भी हुई थी क्योंकि जब पैदाइशी यहूदी यरूशलेम लौटे, तो कुछ गैर-यहूदी भी उनके साथ हो लिए थे और उन्होंने शायद देश को दोबारा बसाने में यहूदियों की मदद भी की थी। (एज्रा 2:43-58) लेकिन ऐसा लगता है कि आयत 6 से यह भविष्यवाणी सिर्फ परमेश्वर के इस्राएल पर ही लागू होती है।