फुटनोट
b इस आयत पर टिप्पणी करते हुए, (सा.यु. चौथी सदी में जन्मे) बाइबल अनुवादक जेरोम ने प्राचीन समय के मूर्तिपूजकों के एक रिवाज़ के बारे में बताया जो वे साल के आखिरी महीने के आखिरी दिन करते थे। उन्होंने लिखा: “वे एक मेज़ सजाते थे जिस पर तरह-तरह का भोजन, और एक प्याले में नया दाखमधु होता था। यह पिछले साल और आनेवाले साल के लिए किया जाता था। इससे वे अपने देवताओं से अच्छे भाग्य की कामना करते थे ताकि वे खुश होकर उन्हें अच्छी उपज दें।”