फुटनोट
c इब्रानी मसोरा पाठ के मुताबिक, यशायाह 65:16 में यहोवा को “आमीन का परमेश्वर” कहा गया है। “आमीन” का मतलब है “ऐसा ही हो” या “ज़रूर” हो। यह एक गारंटी या पक्का वादा है कि बात सच्ची है या सच होकर रहेगी। अपने सभी वादों को पूरा करके, यहोवा दिखाता है कि वह जो कहता है सच कहता है।