फुटनोट
a जब बाबुल ने यरूशलेम पर कब्ज़ा किया, तब उसका जो हाल हुआ उसके बारे में यिर्मयाह 52:15 कहता है: “कंगाल लोगों में से कितनों को, और जो लोग नगर में रह गए थे।” (तिरछे टाइप हमारे।) इसके बारे में इंसाइट ऑन द स्क्रिप्चर्स, भाग 1 के पेज 415 में लिखा है: “ये शब्द, ‘जो लोग नगर में रह गए थे,’ दिखाते हैं कि बड़ी तादाद में लोग, अकाल और बीमारी की वजह से या आग में जलकर मर गए थे या युद्ध में उनको घात कर दिया गया था।”