फुटनोट
b कुछ लोग कहते हैं कि बाइबल के ज़माने में लोगों के पास पुराने किस्म की कोई दूरबीन रही होगी। वरना, वे कैसे जान सकते थे कि तारों की गिनती इतनी ज़्यादा है कि इंसान उसका हिसाब नहीं लगा सकता? ऐसी बेबुनियाद अटकल लगानेवाले, यह कबूल करने से इनकार कर देते हैं कि बाइबल को यहोवा परमेश्वर ने लिखवाया है, और यह उसी का वचन है।—2 तीमुथियुस 3:16.