फुटनोट
a “सब बातों का सुधार” करने का समय तब शुरू हुआ, जब मसीहाई राज्य स्थापित हुआ और उसके सिंहासन पर वफादार राजा दाऊद के वंश का वारिस बैठा। यहोवा ने दाऊद से वादा किया था कि उसके वंश से एक वारिस पैदा होगा जो हमेशा तक राज्य करेगा। (भजन 89:35-37) लेकिन सा.यु.पू. 607 में, जब बाबुल ने यरूशलेम का सर्वनाश किया, तो उसके बाद दाऊद के वंशजों में से कोई भी परमेश्वर के सिंहासन पर नहीं बैठा। यीशु को, जो इस धरती पर दाऊद के वंश से पैदा हुआ था, स्वर्ग में राजगद्दी पर बिठाया गया और इस तरह वह बरसों पहले भविष्यवाणी में बताया गया राजा बना।