फुटनोट
a गलील सागर (या, झील) में तूफानों का अचानक उठना आम बात है। यह झील समुद्र तल से (करीब 200 मीटर) नीचाई पर है, इसलिए आस-पास के इलाकों की तुलना में यहाँ की हवा ज़्यादा गर्म होती है और इससे वायुमंडल में हलचल पैदा होती रहती है। उत्तर दिशा में हर्मोन पहाड़ से तेज़ हवाएँ यरदन घाटी में आती हैं। और इससे सागर के शांत वातावरण में अचानक ज़बरदस्त बदलाव आते देर नहीं लगती।