फुटनोट
c यहूदियों और अन्यजातियों, दोनों में थूकना चंगा करने का एक ज़रिया या निशानी मानी जाती थी और रब्बियों के लेखनों में थूक इस्तेमाल करके इलाज करने के बारे में बताया गया है। यीशु ने, सिर्फ उस आदमी को यह बताने के लिए थूका होगा कि वह अब चंगा होनेवाला है। जो भी हो, एक बात पक्की है कि यीशु अपने थूक को चंगाई करने की कुदरती दवा के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर रहा था।