फुटनोट
a यहोवा ने अय्यूब के बारे में कहा: “पृथ्वी पर उसके समान . . . अन्य कोई नहीं।” (अय्यूब 1:8, NHT) इसलिए मुमकिन है कि अय्यूब, यूसुफ की मौत के बाद और मूसा के इस्राएल का अगुवा ठहराए जाने से पहले के समय में जीया था। इसलिए उस वक्त कहा जा सकता था कि अय्यूब के जैसा खरा इंसान और कोई नहीं था।