फुटनोट
b दूसरा तीमुथियुस 4:2 में, बाइबल कहती है कि प्राचीनों को कभी-कभी ‘उलाहना देना, डांटना और समझाना’ पड़ता है। यूनानी शब्द जिसका अनुवाद ‘समझाना’ (पाराकालेओ) किया गया है, उसका मतलब “हौसला बढ़ाना” हो सकता है। इसी शब्द से जुड़ा एक यूनानी शब्द, पाराक्लीटोस है जिसका मतलब है मुकद्दमे की पैरवी करनेवाला एक वकील। इससे ज़ाहिर है कि जब प्राचीन सख्त ताड़ना देते हैं तब भी उन्हें उन लोगों का मददगार होना चाहिए, जिन्हें आध्यात्मिक सहायता की ज़रूरत होती है।