फुटनोट
b ये सिक्के लेप्टान कहलाते थे, जो उस वक्त में इस्तेमाल होनेवाले यहूदी सिक्कों में सबसे कम कीमत रखते थे। दो लेप्टा, एक दिन की कमाई के 1/64वें हिस्से के बराबर थे। इन दो सिक्कों में एक गौरैया भी नहीं खरीदी जा सकती थी, जो उस वक्त गरीब लोगों का भोजन हुआ करती थी।