फुटनोट
a बाइबल के ज़माने में, लोग अपना मकान, फर्नीचर या खेती-बाड़ी में इस्तेमाल होनेवाले उपकरणों को बनाने के लिए बढ़इयों को काम पर लगाते थे। सामान्य युग दूसरी सदी के जस्टिन मार्टर ने यीशु के बारे में लिखा: “जब वह लोगों के बीच था तब बढ़ई का काम किया करता था। वह उनके लिए हल और जूए बनाता था।”