फुटनोट
a पहला राजा 3:16 के मुताबिक, ये दोनों स्त्रियाँ वेश्याएँ थीं। इंसाइट ऑन द स्क्रिप्चर्स् कहता है: “ये स्त्रियाँ इस मायने में वेश्याएँ नहीं थीं कि वे धंधा करती थीं, बल्कि शायद यहूदी या किसी और देश की ऐसी स्त्रियाँ थीं जिन्होंने व्यभिचार किया था।”—इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।