फुटनोट
a क्रिया फीलियो अकसर मसीही यूनानी शास्त्र में इस्तेमाल हुई है और इसका मतलब है “किसी के लिए प्रीति होना, किसी से लगाव होना, या किसी को पसंद करना (जैसा कोई अपने नज़दीकी दोस्त या भाई के लिए महसूस करता है)।” स्टोर्घी परिवार के सदस्यों के बीच प्यार को दर्शाता है। इसी शब्द का एक रूप 2 तीमुथियुस 3:3 में यह दिखाने के लिए इस्तेमाल हुआ है कि अंत के दिनों में ऐसे प्यार की भारी कमी होगी। इरॉस स्त्री और पुरुष के बीच के रोमानी प्यार के लिए इस्तेमाल होता है। यह शब्द मसीही यूनानी शास्त्र में इस्तेमाल नहीं किया गया, जबकि बाइबल में इस किस्म के प्यार के बारे में भी चर्चा की गयी है।—नीतिवचन 5:15-20.