फुटनोट
d बाइबल की जितनी भविष्यवाणियाँ पूरी हुई हैं, बाबुल शहर का नाश उसकी बस एक मिसाल है। दूसरी कुछ मिसालें हैं, सोर और नीनवे का नाश। (यहेजकेल 26:1-5; सपन्याह 2:13-15) साथ ही, दानिय्येल ने भविष्यवाणी की थी कि बाबुल के गिरने के बाद, दुनिया पर एक-के-बाद-एक किन विश्वशक्तियों की हुकूमत होगी। इनमें से एक थी, मादी-फारस और दूसरी यूनान। (दानिय्येल 8:5-7, 20-22) मसीहा के बारे में की गयी ढेरों भविष्यवाणियाँ, यीशु मसीह पर कैसे पूरी हुईं, यह जानने के लिए “यीशु मसीह—वह मसीहा जिसके आने का वादा किया गया” नाम का अतिरिक्त लेख देखिए।