फुटनोट
b बाइबल में यहोवा को पिता इसलिए कहा गया है क्योंकि वह सबका जन्मदाता है। (यशायाह 64:8) यीशु को परमेश्वर ने बनाया था, इसलिए उसे परमेश्वर का पुत्र कहा गया है। उसी तरह बाकी स्वर्गदूतों को, यहाँ तक कि आदम को भी परमेश्वर का पुत्र कहा गया है।—अय्यूब 1:6; लूका 3:38, NHT.