फुटनोट
a इसका मतलब यह नहीं कि आपका विरोध करनेवाला हर शख्स शैतान के असर में काम करता है। मगर हाँ, शैतान इस दुनिया का ईश्वर है और सारी दुनिया उसकी मुट्ठी में है। (2 कुरिन्थियों 4:4; 1 यूहन्ना 5:19) इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि जब हम परमेश्वर की मरज़ी के मुताबिक जीने की कोशिश करेंगे, तो इससे हर कोई खुश नहीं होगा। इसलिए कुछ लोग आपका विरोध करेंगे।