फुटनोट
b दिसंबर 25 की तारीख, सैटरनेलिया त्योहार की वजह से भी चुनी गयी थी। रोमी यह त्योहार दिसंबर 17-24 को कृषि-देवता के सम्मान में मनाते थे। सैटरनेलिया के दौरान, बड़ी-बड़ी दावतें की जाती थीं, रंग-रलियाँ मनायी जाती थीं और एक-दूसरे को तोहफे दिए जाते थे।