फुटनोट
a यीशु ने अपने हर चेले से नहीं कहा कि वह अपनी ज़मीन-जायदाद बेच दे। यह सच है कि उसने बताया कि पैसेवालों के लिए परमेश्वर के राज में दाखिल होना बहुत मुश्किल है, मगर उसने यह भी कहा: “परमेश्वर के लिए सबकुछ मुमकिन है।” (मरकुस 10:23, 27) आगे चलकर कुछ अमीर लोग भी यीशु के चेले बने। हालाँकि उन्हें रुपये-पैसों के बारे में सही नज़रिया रखने की सलाह दी गयी। लेकिन उन्हें अपना धन गरीबों में बाँटने के लिए नहीं कहा गया।—1 तीमुथियुस 6:17.