फुटनोट
a उदाहरण के लिए, उस स्त्री ने यीशु से पूछा कि एक यहूदी होते हुए वह क्यों एक सामरी से बात कर रहा है। इस तरह उसने इन दोनों जातियों के बीच बरसों से चली आ रही रंजिश का मुद्दा उठाया। (यूहन्ना 4:9) उसने यह भी दावा किया कि उसकी जाति के लोग याकूब के वंशज हैं, लेकिन यह बात उसके दिनों के यहूदी बिलकुल नहीं मानते थे। (यूहन्ना 4:12) वे सामरियों को कूतेही पुकारते थे, यह जताने के लिए कि वे विदेशियों की संतान हैं।