फुटनोट
b प्रचार करने का मतलब है किसी संदेश का ऐलान करना या उसके बारे में बताना। सिखाने का भी कुछ-कुछ यही मतलब होता है, लेकिन उसमें संदेश के बारे में अच्छी तरह और गहराई से समझाना भी शामिल होता है। अच्छी तरह शिक्षा देने के लिए विद्यार्थी के दिल तक पहुँचने की ज़रूरत होती है ताकि वह जो सीखता है, उसके मुताबिक काम कर सके।