फुटनोट
c यीशु के ज़्यादातर चेले गलील में थे, इसलिए मत्ती 28:16-20 में दी घटना शायद तब की है जब यीशु दोबारा ज़िंदा होने के बाद “पाँच सौ से ज़्यादा” लोगों को दिखायी दिया। (1 कुरिंथियों 15:6) जब यीशु ने चेला बनाने की आज्ञा दी, तब शायद उसके सैकड़ों चेले वहाँ थे।