फुटनोट
b यीशु ने यह भी कहा कि याजक और लेवी “यरूशलेम से” यानी मंदिर से आ रहे थे। इसलिए दोनों में से कोई भी यह बहाना नहीं कर सकता था कि उन्होंने उस आदमी की इसलिए मदद नहीं की क्योंकि कहीं अगर वह मरा होता और वे उसे छू लेते तो वे अशुद्ध हो जाते और कुछ समय के लिए मंदिर में सेवा नहीं कर पाते।—लैव्यव्यवस्था 21:1; गिनती 19:16.