फुटनोट
a रसायन विज्ञान के विद्यार्थी जानते हैं कि पीरियोडिक टेबल में सीसे और सोने को एक-दूसरे के बहुत पास रखा गया है। सोने के परमाणु के नाभिक में जितने प्रोटोन होते हैं, सीसे के नाभिक में उससे सिर्फ तीन प्रोटोन ज़्यादा होते हैं। आधुनिक युग में भौतिक वैज्ञानिकों ने सीसे की थोड़ी-सी मात्रा को सोने में बदला है। लेकिन ऐसा करने में इतनी अधिक उर्जा खर्च होती है कि यह सोने की कीमत से भी ज़्यादा महँगी पड़ती है।